7 अप्रेल को भोपाल में गोल मेज कांफ्रेंस
   
स्मृति बैंक के संस्थापक संचालक श्री नाहटा 5 राज्यों को बताएँगे स्मृति बैंक की सफलता के राज
 
मन्दसौररू 7 अप्रेल 2016 को भोपाल में नीति फाउंडेशन नई दिल्ली एवं ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित गोल मेज कांफ्रेंस में स्मृति नागरिक सहकारी बैंक मन्दसौर के संस्थापक संचालक श्री नरेन्द्र नाहटा सहकारिता के क्षेत्र में स्मृति बैंक द्वारा किये गए योगदान एवं उल्लेखनीय कार्यों को अन्य राज्यों की को.ऑपरेटिव बैंकों में किसप्रकार लागू किया जा सकता हैए को विस्तार से बताएगेण् यह मंदसौर के लिए गौरव की बात है की भारत वर्ष में पहली बार ऐसी उच्च स्तरीय गोल मेज कांफ्रेंस में सहकारिता के क्षेत्र में संचालित सफल बैंक की विशेष कार्य शैली को श्री नाहटा अपने संबोधन में बताएँगेण् साथ ही इस कांफ्रेंस में वित्तीय समावेशनए क्षमता संवर्धन एवं जागरुकता विषय पर भी चर्चा होगी.
स्मृति बैंक के संस्थापक संचालक श्री नाहटा को इस चर्चा में भाग लेने हेतु विशेष रूप से ब्रिटिश हाई कमीशन एवं नीति फाउंडेशन द्वारा भोपाल में आमंत्रित किया है जहाँ एक और श्री नाहटा स्मृति बैंक की पिछले 16 वर्षो में हुई प्रगति की चर्चा करेंगे वही इस हेतु किये गए प्रयासों को इस कांफ्रेंस में रखेंगेण् श्री नाहटा इस कांफ्रेंस में सहकारिता के क्षेत्र में आने वाली कठिनाईयों तथा उनमे किस प्रकार सुधार किया जा सकता इस विषय पर भी अपने विचार रखेंगे.
 
भोपाल में आयोजित 7 अप्रेल की इस गोल मेज कांफ्रेंस में नीति फाउंडेशन नई दिल्ली जो की एक गैर शासकीय संस्था हैए ने गत दिनों स्मृति बैंक की चारों शाखाओ में तीन दिन तक ग्राहकोंए स्टाफ एवं एजेंटो से संपर्क कर स्मृति बैंक की जो प्रगति रिपोर्ट तैयार की है वह भी प्रस्तुत की जावेगीण् नीति फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बैंक के द्वारा किये गए उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य प्रणाली की प्रशंसा की और इस बैंक को आदर्श मानकर इसे अन्य शहरी को.ऑपरेटिव बैंकों में किस प्रकार लागू किया जा सकता हैए इसकी अध्ययन रिपोर्ट भी कांफ्रेंस में प्रस्तुत की जावेगी.
 
नीति फाउंडेशन नई दिल्ली जो कि एक गैर शासकीय संस्था हैए ने स्मृति बैंक की चारों शाखाओं में तीन दिन तक ग्राहकोंए स्टाफ एवं एजेंट्स से संपर्क किया तथा स्मृति बैंक की प्रगति पर एक रिपोर्ट तैयार की हैण् फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बैंक के दवारा किये गए उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य प्रणाली को सराहा तथा स्मृति बैंक को आदर्श मानकर उसे अन्य शहरी को.ऑपरेटिव बैंको में किसप्रकार लागू किया जा सकता है इसका अध्ययन कियाए जिसकी की रिपोर्ट नीति फाउंडेशन भोपाल में आयोजित गोल मेज कांफ्रेंस में प्रस्तुत करेगा.
इस कार्यक्रम में नीति फाउंडेशन के मुख्य समन्वयकए ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रतिनिधिए साउथ एशिया इंटरनेशनल फाइनेंस कारपोरेशन ;।प्थ्ब्द्ध के निदेशकए यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज ;यूण्केण्द्ध के अर्थशास्त्र विभाग के प्रतिनिधिए मध्य प्रदेशए बिहारए छत्तीसगढ़ए राजस्थान तथा उड़ीसा राज्यों के मुख्य सचिव सहकारिता विभागए रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशकए पूर्व गवर्नरए उप गवर्नरए बेसिक्स इंडिया के अध्यक्ष तथा प्रधान मंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव भी उपस्थित रहेंगे.
 
स्मरण रहे 29 जनवरी 2016 को मुम्बई में हुए एसोचेम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्मृति बैंक को भारत वर्ष की शहरी को.ऑपरेटिव बैंको की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
 
स्मृति बैंक मन्दसौर के लिए यह भी गौरव की बात है कि मध्य प्रदेश की समस्त शहरी को.ऑपरेटिव बैंकों में स्मृति बैंक ने कुल व्यवसाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया हैण् यह सम्मान भारतीय रिज़र्व बैंक भोपाल द्वारा 2 मार्च 2016 को मध्य प्रदेश की समस्त को.ऑपरेटिव बैंकों के प्रतिनिधियों की सभा में स्मृति बैंक को प्राप्त हुआ था.